लुधियाना के जुझार नगर वार्ड नंबर-35/36 में सुनहिरा भारत पार्टी द्वारा तीज कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नारी शक्ति का नारा बुलंद करते हुए सुनेहरा भारत पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष राजनदीप कौर ने कहा कि जिस तरह से सावन के दिनों में लड़कियां/बहनें/माताएं तीज का त्योहार बड़े उत्साह से मनाती हैं l इनमें से कई त्यौहार हमारे पंजाब से लुप्त होते जा रहे हैं, लेकिन अभी भी हमारे पंजाब में कुछ लोगों ने ऐसे त्यौहारों और विरासतों को संजोकर रखा है। इसका एक मुख्य कारण यह है कि परिवार अपने भविष्य को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं और अपना सारा समय इसी बारे में सोचने में बिता देते है की शाम के भोजन की व्यवस्था कैसे करें I अपने बच्चों की परवरिश कैसे करें और उनका भविष्य कैसे बेहतर बनाएं। पंजाब और हमारे देश में हालात ऐसे हो गए हैं कि हमें अपनी और अपने बच्चों की चिंता हद से ज्यादा हो गई हैI कभी-कभी हम यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि पंजाब के हालात में हमारा बच्चा किसी गलत संगत में पड़ जाएगा और किसी गलत रास्ते पर चला जाएगा। ये स्थितियाँ इन तथाकथित सरकारों ने पैदा की हैं कि हम अपनी ख़ुशी के लिए समय निकाल सकें। इसीलिए हमारा मन भी ऐसे त्योहारों से दूर होता जा रहा है और पंजाब के कई इलाकों से ऐसे त्योहार गायब होते जा रहे हैं. सोने की चिड़िया कहा जाने वाला पंजाब आज नशे और रिश्वतखोरी के दलदल में इस कदर डूब चुका है कि यहां लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। मुख्य अतिथि समाज सेविका तेजी संधू जी ने मीडिया से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पंजाब की लड़कियों को तीज त्योहार की बधाई दी। उन्होंने सुनेहरा भारत पार्टी और इस प्रोग्राम में भाग लेने वाली सभी बहनों और टीम के सदस्यों को धन्यवाद दिया। संधू जी ने कहा कि इस मुहिम में मैं हर महिला के साथ खड़ी हूं और सुनहिरा भारत पार्टी के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार, सचिव अजय गिल, पार्टी के स्टार प्रचारक नरिंदर नूर, वार्ड नंबर: 35/36 के अध्यक्ष नारायण निंदी, महिला विंग की अध्यक्ष राजनदीप कौर सभी का धन्यवाद किया I संधू जी ने कहा कि हमें पंजाब को सुनेहरा बनाने के लिए सुनेहरा भारत पार्टी के साथ मिलकर एक बहुत मजबूत टीम बनानी है। आम आदमी पार्टी के नेता मनमानी कर रहे हे आये दिन लोगों की जमीन पर कब्जा कर रहे है, कोई महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है, कोई नशा बेच रहा है। पंजाब में बेटियों/बहनों को उनका अच्छा भविष्य दिखाने की बजाय उन्हें शराब के ठेके खोल के दिए जा रहे हैं और महिलाओं के लिए अलग से शराब खरीदने की व्यवस्था की जा रही है। ये हमारा पंजाब है, इसकी और कितनी महिमा होगी, इसका कितना पतन होगा। यही कारण है कि पंजाब के कई परिवार विदेशों में जा रहे हैं। हमें अब जागना होगा, अन्यथा हम अपनी आने वाली पीढ़ियों का विनाश स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।77 साल में हम आज तक लूटे गए हैं. देश की आजादी के बाद अगर ये सरकारें चाहतीं तो आज हमारे पंजाब के परिवार अपने घर, विरासत और त्यौहार छोड़कर विदेशों में नहीं बैठे होते। पंजाब को सुनेहरा बनाने के लिए इसकी शुरुआत इस सुनेहरा भारत पार्टी करने जा रही है. जिसमें हमें आप लोगों के भरपूर सहयोग की जरूरत है ताकि हम अपने परिवार को खुशी की सांस दे सकें I जिसमें हमें दो वक्त की रोटी की चिंता न हो, हम अपनी आने वाली पीढ़ी को बचा सकें, चिट्टे जैसे घातक और जहरीले नशे से बचा सकें। समाज सेविका तेजी संधू के भाई दिलबर सिंह भट्टी जी ने बहनों को बधाई देते हुए कहा कि आज के समाज में लड़कियां किसी से कम नहीं है, महिलाओं का दर्जा भी सबसे ऊंचा होना चाहिए I इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश कुमार, पार्टी महासचिव अजय गिल, पार्टी के स्टार प्रचारक नरिंदर नूर, सामाजिक कार्यकर्ता तेजी संधू के भाई दिलबर सिंह भट्टी, सरपंच सतनाम सिंह, महिला विंग अध्यक्ष राजनदीप कौर, हलका दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष नारायण निंदी , निर्मल हेल्पिंग फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला गर्ग, गायिका कौर बिल्लो, जगजीत सिंह, प्रभजोत कौर, वीरपाल कौर, बिंदिया मैडम, संजीव अरोड़ा, अंजलि अरोड़ा, प्रदीप गुप्ता , वार्ड नंबर-45 से सचिन शर्मा, सिंगर कौर बिल्लो, सिंगर मनी संधू, मंगत फुर्तीला , ढोल प्लेयर जश्नप्रीत आदि। इस पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं दी गईं और आने वाले भविष्य को नई रोशनी देने के प्रयास के लिए लोगों का सहयोग मांगा गयाI