नई दिल्ली – पूरी दुनिया के 1 अरब लोगों के फिटनेस का सपना पूरा करने के लिए उन्हें सही रास्ता दिखाने की घोषणा करते हुए टीम अमिंदर के विजिनरी फाउंडर अमिंदर सिंह ने कहा कि 2030 तक यह लक्ष्य पूरा करना बड़ी उपलब्धि एवं गर्व की बात होगी। टीम अमिंदर का ऑनलाइन फिटनेस प्रोग्राम जिस तेजी से 29 देशों में फैला है किसी को चकित कर सकता है। यह व्यक्तिगत वर्कआउट पेश करता है और वेलनेस के स्वच्छ और सस्टेनबल अभ्यास को बढ़ावा देता है। आज फिटनेस उद्योग तेज विकास के दौर से गुजर रहा है जिसमें टीम अमिंदर चाहती है कि लोग शारीरिक व्यायाम के दायरे से बाहर सर्वांगीण विकास पर ध्यान दें।टीम अमिंदर का यह प्लैटफाॅर्म काफी इनोवेटिव है जिसमें अत्याधुनिक तकनीक के साथ एक्सपर्ट का मार्गदर्शन है। यह इससे जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की जरूरतों और प्राथमिकताओं के अनुसार व्यापक समाधान देता है। निजी वर्कआउट, पोषण की योजना और मानसिक कल्याण के लिए सहायता के माध्यम से टीम अमिंदर लोगों को उनकी पूरी क्षमता अनलॉक करने में सक्षम बनाती है। पिछल कुछ वर्षों में यह प्रोग्राम तेजी से बढ़ा है। इसमें हर वर्ग, संस्कृति और हर उम्र के लोग आए हैं। आज अमिंदर की तारीफ पूरी दुनिया में है। टीम अमिंदर से जुड़े लोगों के लिए जिन्दगी भर फिटनेस का सफर चलता रहेगा।टीम अमिंदर के फाउंडर और सीईओ अमिंदर सिंह कहते हैं, ‘‘हम 2030 तक 1 अरब लोगों के लिए जिन्दगी भर फिटनेस का सफर की अपनी मुहिम की घोषणा कर काफी खुश हैं। आज 29 देशों में हमारी मौजूदगी टीम अमिंदर के समर्पण और उत्साह का प्रमाण है। हमारी टीम ने फिटनेस साॅल्यूशंस की भारी मांग पूरी करते हुए इन्हें सभी के लिए सुलभ और प्रभावी बनाया है। हमारे वेलनेस कार्यक्रम सस्टेनेबल होने के साथ हमारा लक्ष्य न केवल लोगों की जिन्दगी बेहतर बनाना है, बल्कि पृथ्वी का स्वास्थ्य ठीक करना है। यह प्रोग्राम एक्सपर्ट गाइंडेंस और निजी तौर पर सहायता के बीच मौजूद दूरी दूर करने में सफल रहा है जो फिटनेस के शिक्षकों की टीम के प्रत्येक सदस्य के अमिंदर के सिद्धांतों की गहरी समझ से संभव हुआ है। निजी तौर पर फिटनेस प्लान बनाना, पोषण संबंधी मार्गदर्शन और माइंडफुलनेस के अभ्यास से प्रतिभागियों को वह सब मिलता है जो सतत सकारात्मक बदलाव के लिए चाहिए। टीम अमिंदर का पूरा ध्यान वेलनेस के स्वच्छ और सस्टेनेबल कार्यक्रम पर है, जो किसी आम फिटनेस प्रोग्राम से इसे अलग पहचान देता है।
अमिंदर ने फिटनेस का नया दौर शुरू कर सफलता की जो कहानियां लिखी हैं उनमें काफी विविधता है ठीक उसी तरह जैसा कि पूरी दुनिया में उसकी पहंुच में दिखती है। महानगरों से लेकर दूर-दराज के गांवों तक लोग जिन्दगी में आ रहे बदलावों में एक स्थायित्व का अनुभव कर रहे हैं। निष्क्रिय जीवन शैली के बंधनों से मुक्त हो रहे हैं और सक्रिय, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक जीवन अपना रहे हैं। पूरी दुनिया में कदमों का निशान बनाते हुए और जन-जन के वेलनेस के लिए अटूट समर्पण के साथ, अमिंदर का ऑनलाइन फिटनेस प्रोग्राम पूरी दुनिया को सेहतमंद बनाने की उम्मीद देता है और साथ ही इसका संसाधन भी देता है। प्रोग्राम 1 अरब लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की यात्रा पर अग्रसर है। इसके साथ ही, दुनिया भर के समुदायों में सकारात्मक बदलाव का प्रभाव स्पष्ट दिखने लगा है। टीम अमिंदर का परिचय
टीम अमिंदर 29 देशों में फैला ऑनलाइन फिटनेस प्रोग्राम है। इसके फाउंडर फिटनेस के विजिनरी अमिंदर सिंह हैं। फिटनेस के प्रचारकों का यह एक बड़ा परिवार है जो फिटनेस प्रैक्टिस और पूरा वेलनेस का उत्साह बढ़ा कर दुनिया भर के 1 अरब लोगों को एक बेहतर जिन्दगी देना चाहता है। निजी फिटनेस प्लान, पोषण संबंधी मार्गदर्शन और माइंडफुलनेस के अभ्यास से टीम अमिंदर की मुहिम लोगों की जिन्दगी बदलना और पूरी दुनिया में वेलनेस का माहौल तैयार करना है।