नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में भी अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के तहत शैक्षणिक सत्र 2022-23 के विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन होगा। इससे पहले जेएनयू में वर्ष 2019 से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा देश के विभिन्न शहरों में आयोजित कर रही है। जेएनयू में आयोजित हुई अकादमिक काउंसिल की 159वीं बैठक में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में होने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के तहत एडमिशन लेने का फैसला किया गया है।  यह जानकारी डायरेक्टर ऑफ एडमिशन प्रोफेसर जयंत कुमार त्रिपाठी ने दी। उन्होंने कहा कि यह फैसला अकादमिक काउंसिल की बैठक जो कि 22 मार्च 2021 में हुई थी, में पहले ही लिया जा चुका था। अब उसे अपनाया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अकादमिक काउंसिल की बैठक में विभिन्न विभागों के डीन ने फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को अलग-अलग विश्वविद्यालय की परीक्षा देने का भार कुछ कम होगा। साथ ही कहा कि कुछ लोग इसको लेकर गलत जानकारी फैला रहे हैं।